- देनदार (Debtors):- ‘देनदार’ उन सभी व्यक्तियों अथवा फर्मों के लिए प्रयोग किया जाता है जिन्हें उधार माल बेचा गया हो और जिन्होंने भुगतान ना किया हो। हमें अभी भी कुछ रुपया इनसे लेना है। जैसे कि मोहन को ₹50,000 का माल उधार बेचा। जब तक मोहन पूरा रुपया नहीं दे देता है तब तक वह व्यापारी का देनदार रहेगा।
- लेनदार (Creditors):- ‘लेनदार’ शब्द उन व्यक्तियों अथवा फर्मों के लिए प्रयोग किया जाता है जिनसे उधार माल खरीदा जाता है परन्तु उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। उन्हें फर्म से अभी भी कुछ रुपया लेना है। जैसे कि गोविंद से ₹20,000 का माल उधार खरीदा गया। ऐसी दशा में जब तक उसे पूरा रुपया नहीं चुका दिया जाता वह फर्म का ‘लेनदार’ ही रहेगा।