- आय(Income):- आय(Income) तथा आगम(Revenue) में काफी अंतर होता है। माल(Goods) को बेचने के प्राप्त हुई कुल राशि को आगम(Revenue) कहते हैं। बेचे हुए माल(Goods) की लागत को व्यय(Expense) कहा जाता है। आगम(Revenue) में से व्यय(Expense) घटाने के बाद जो राशि शेष बचती है उसे आय(Income) कहते हैं।
आय(Income) = आगम(Revenue) – व्यय(Expense)
- आगम(Revenue):- लेखांकन में आगम(Revenue) से आशय किसी भी स्रोत से प्राप्त होने वाली ऐसी आय जो नियमित रूप से प्राप्त हो। इसे माल(Goods) के विक्रय(Sale) से प्राप्त होने वाली राशि तथा ग्राहकों को सेवा प्रदान करने से प्राप्त राशि सम्मिलित है। इसी प्रकार इसमें किराया(Rent), कमीशन(Commission), लाभांश(Dividend), ब्याज(Interest) आदि से प्राप्त होने वाली राशि भी सम्मिलित है। आय से आगम का सम्बन्ध व्यवसाय के दिन-प्रतिदिन के क्रियाकलापों(Activities) से होता है और यह नियमित प्रकृति की होनी चाहिए। अतः व्यवसाय के स्वामी द्वारा लगाई गयी पूँजी अथवा ऋण से प्राप्त राशि आगम नहीं हैं।
Thank you